7 Apr 2025, Mon 4:16:31 AM
Breaking

CG के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती दिलाने पिता ने बनाया अपने पुत्र का फर्जी अंकसूची : चौथी कक्षा में एडमिशन दिलाने तीसरी कक्षा का बनवाया फर्जी मार्कशीट, आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिक्षक की तलाश जारी

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला में फर्जी अंकसूची एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र से दाखिला कराने वाला आरोपी पालक गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 04 अगस्त 2023

 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो शायद कम ही सुनने को मिलती है । दरअसल, एक पिता ने अपने बेटे का तीसरी क्लास का फर्जी मार्कशीट और स्थानांतरण प्रमाण पत्र बनवा दिया । पिता के इस फर्जी कार्य की शिकायत पुलिस से हुई और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पिता का दोष इतना था कि वो अपने बेटे का एडमिशन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम में कराना चाह रहा था ।

जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी 2023 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोशले द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर साथ में जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा द्वारा उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट संलग्न कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा निवासी सुहेला द्वारा अपने पाल्य का कक्षा 4 थी में प्रवेश दिलाने के लिए SGS ENGLISH MEDIUM SCHOOL खरोरा का कक्षा 3 री का अंकसूची एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिनांक 01.09.2022 को प्रस्तुत कर भर्ती कराया है, कि रिपोर्ट पर नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी सुहेला एवं अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 420, 471, 34 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले में थाना प्रभारी सुहेला निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी का पता तलाश की जा रही थी । आरोपी नवीन वर्मा घटना दिनांक से सकुनत से फरार था, जिसे पतासाजी कर आज पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया, जिन्होंने अपने कथन में SGS ENGLISH MEDIUM SCHOOL खरोरा के प्राचार्य एवं कक्षा 3री के क्लास टीचर के साथ मिलकर 12000 रुपये में 3री का अंकसूची और T.C. बनवाकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सुहेला में अपनी पाल्य का प्रवेश कराना बताने पर मामले में धारा 467, 468 IPC जोड़ी जाकर आरोपी नवीन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु JMFC न्यायालय सिमगा में पेश किया गया है।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ सरकार के किसान हितैषी फैसले से किसान बेहद खुश

प्रकरण के अन्य आरोपी प्राचार्य, और टीचर की पता तलाश जारी है। प्रकरण के आरोपी नवीन वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने में सुहेला थाना प्रभारी निरीक्षक नकुल सिंह ठाकुर, स.उ.नि. पवन सिन्हा, माधो प्रसाद साहू, प्रआर दिलीप टोप्पो, संजय सोनी, आरक्षक सुरेश वर्मा, दिनेश चंद्रवंशी, भूपेंद्र वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Share

 

 

 

 

 

You Missed