अखंड भारत संकल्प दिवस पर विहिप ने जिले भर में किया भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन, बड़ी संख्या में सनातनी हुए शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 16 अगस्त 2023

जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड खंड एवं गावों गली मोहल्लों में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की आरती का आयोजन किया एवं साथ ही सम्मिलित हुए लोगों को इसके उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी । सम्पूर्ण जिले भर में विभिन्न स्थलों पर बड़ी संख्या में सभी वर्गों के सनातनी माताएं बहनें बच्चे एवं पुरूष इस आयोजन में उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि 15 अगस्त को सम्पूर्ण देशवासी हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं, लेकिन 14 अगस्त को देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा धर्म के आधार पर अलग करके पाकिस्तान का गठन किया गया जिसमें लाखों की संख्या में हिन्दू समाज का वहां से पलायन हुआ, महिलाओ, बच्चियों का बलात्कार और पुरुषों बच्चों का कत्ल ए आम हुआ । उस त्रासदी को देशवासी कभी भूल नही सकते इसके साथ ही सैकड़ों वर्षों में मुगल आक्रमणकारियों एवं उसके बाद आए अंग्रेजों ने देश के समय समय पर कई हिस्से किए और एक विशाल देश भारत को अनेक भागों में विभक्त कर हिन्दुओं को समाप्त करने की कुचेष्टा की । अभिषेक तिवारी ने कहा कि हमारे मंदिर तोड़े गए, उन्हें लूटा गया लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी भारत आज पुनः विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है और बहुत जल्द सम्पूर्ण भारत भूमि जो आज छिन्न भिन्न बंटे हुए हैं फिर से एक होंगे एवं सम्पूर्ण विश्व में पुनः सनातन की भगवा पताका लहरायेगी ।

 

 

Share
पढ़ें   आज आएगा केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला : ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए जमानत नहीं दी जा सकती