7 Apr 2025, Mon 3:58:52 PM
Breaking

विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर और दक्षिण विधानसभा से पेश की दावेदारी, कार्यकर्ताओं संग पहुंचे दावेदारी करने

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 अगस्त 2023

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार तेज होते नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्लॉक स्तर पर सभी दावेदारों से आवेदन लिया जा रहा है । आज राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भी रायपुर के उत्तर विधानसभा के साथ दक्षिण विधानसभा से भी अपनी दावेदारी पेश की है । सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर ढेबर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन दिया है ।

 

आपको बताते चलें कि रायपुर के ग्रामीण विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस बार अपनी दावेदारी पेश नहीं की है, बल्कि उनके पुत्र पंकज शर्मा ने इस बार रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की है । ऐसे में माना जा रहा है कि सत्यनारायण शर्मा इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनके जगह पंकज शर्मा को पार्टी टिकट दे सकती है ।

Share
पढ़ें   उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव : यूपी में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे विधायक शैलेष पांडे, मिर्जापुर जिले में बनाये गए कोऑर्डिनेटर

 

 

 

 

 

You Missed