प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 अगस्त 2023
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा के दावेदारों को ब्लॉक स्तर पर फॉर्म भरवाकर अपनी दावेदारी पेश करने को कहा गया है । इसी कड़ी में कसडोल की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने आज पलारी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष को अपना दावेदारी फॉर्म सौंपा है । कसडोल विधानसभा की विधायक ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग पहुंचकर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है । शकुंतला साहू ने कहा कि अपने कसडोल विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा अपने अंतिम सांस तक मुझे करनी है, मुझे पार्टी एक बार फिर उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र की जनता की सेवा मौका दे, जिसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगी। शकुंतला ने कहा कि इस कार्यकाल में 2 साल कोरोना ने प्रभावित हुआ, बावजूद इसके मैंने क्षेत्र की जनता के लिए हर समय कार्य किया है और सभी के दुःख और सुख में भी शामिल हुई हूं । शकुंतला ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एक बार और मिले तो पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगी ।
शकुंतला साहू के पक्ष में क्या?
कसडोल विधानसभा से वर्तमान में विधायक शकुंतला साहू की दावेदारी कई मायनों में मजबूत नजर आती है । दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में शकुंतला साहू ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को 48418 वोटों से शिकस्त दी थी । ऐसे में अपने क्षेत्र में 5 साल तक के विकास कार्य और साहू समाज का सशक्त चेहरा होने से शकुंतला की दावेदारी काफी मजबूत नजर आती है । कसडोल विधानसभा तीन खंडों में बंटी हुई हैं, जिनमें कसडोल, लवन और पलारी का क्षेत्र आता है । कसडोल विधानसभा में पलारी क्षेत्र का बड़ा भू भाग आता है, ऐसे में पलारी क्षेत्र की उम्मीदवार के चुनाव में विजय होने की उम्मीद ज्यादा होती है । ऐसे में शकुंतला साहू चूंकि पलारी क्षेत्र से आती हैं, जिससे उनकी दावेदारी प्रबल दिखाई देती है ।
आज शकुंतला साहू के साथ फॉर्म भरने में खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, लोकेश कन्नौजे,सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, सुकालू राम यदु युवराज चंद्राकर गणेश शंकर जायसवाल झड़ी राम कन्नौजे शशिकांत वर्मा रघुनंदन वर्मा प्रवीण धुरंधर अमृत साहू भूपेंद्र साहू ईश्वर चंद्रवंशी गंगोत्री छगन कुर्रे घनश्याम वर्मा सनत वर्मा माहेश्वरी कुर्रे जानकी ध्रुव भारती खिलेंद्र वर्मा पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी वीरेंद्र माहेश्वरी शारदा साहू पुष्पा मोहन बंजारे रूखमणी तेहरवंश बिशेषर वर्मा गुलाब यदु कमलेश साहू धन साय साहू लेखराम गनहरे शिव फेकर संतोष देवांगन श्याम लाल पटेल तोमन चंद्राकर शिवराम सेन कौशल साहू जगमोहन वर्मा दिलेश्वरी बंजारे मनोज बंजारे बिसन रजक चिंताराम साहू राजकुमार साहू राम खिलावन साहू कृपाराम साहू लक्ष्मी ध्रुव मुकेश्वरी साहू पुरुषोत्तम साहू पार्वती सारथी लक्ष्मीनाथ साहू कृष्णा साहू लेखराम साहू हरिश्चन्द्र कौशले नंदेश्वर साहू तुलेश साहू रामस्वरूप वर्मा लीलाधर यादव उषा सोनवानी केजराम यादव पुरुषोत्तम मानिकपुरी गोस्वामी निर्मल वर्मा रिका गिरी मोहरसिंग टंडन नागेंद्र वर्मा रसूल बेग शिवचरण रात्रे तिहारु घृतलहरे महेंद्र सुरतांगे रामचंद पटेल अशोक साहू स्वरूप घृतलहरे कुशल चंद्रवंशी नीलकमल आज़ाद रतिराम साहू दिव्या साहू रवि बंजारे मौजूद रहे ।