विधानसभा चुनाव 2023 : प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे ने कसडोल विधानसभा से की दावेदारी, सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग पहुंचे मानस, बोले : “कसडोल विधानसभा की जनता मेरा परिवार, इनकी सेवा करना मेरा परम कर्तव्य”

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार राजनीति रायपुर

 

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 अगस्त 2023

 

 

आज प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानस पांडेय ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 से विधायक पद के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा के समक्ष अपना दावेदारी पेश किया । इस दौरान विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी, सरपंच, पंच, पार्षद, सामाजिक पदाधिकारीगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एन एस यू आई, सेवादल के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने समर्थन दिया ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पांडे ने कहा कि कसडोल विधानसभा की जनता की सेवा वह लगातार करते आए हैं और अब विधायक के तौर पर कसडोल विधानसभा की जनता की सेवा करना चाह रहे हैं । मानस पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों के लिए कार्य हो रहा है, ऐसे में अपने मुखिया के टीम का एक सदस्य बनकर वह कार्य करने को इच्छुक हैं ।

मानस पांडे ने क्षेत्र की जनता के लिए कहा है कि वह अपने जीवन का हर क्षण अपने क्षेत्र की जनता के लिए कुर्बान करते हैं और आगे भी अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहेंगे ।

इस अवसर परल लिता यादव सेवती केवट राजेश कुमार साहू उमेश कुमार महेश शर्मा चंद्रमौली शर्मा सुदामा संतोष कुमार ध्रुव कृष्णा मरकाम संतोष ध्रुव राम कोसले चंद्रशेखर साहू मन्नू लाल निषाद रामकृष्ण साहू पूनीराम शोभित राम निषाद प्रेम शंकर गौरी शंकर नारायण मांझी जय कुमार कश्यप भुवन पटेल राम कुमार पटेल राम प्रकाश महान कार्तिक यादव रामनारायण रामविलास डेहरिया राजेश कुमार यादव विकास यादव जय राम की आरती राजकुमार राम साईं राम चंद्र यादव लक्ष्मी पैकरा ईश्वर प्रसाद अशोक पटेल मनोज यादव राजा साहू लक्ष्मी साहू देवकी के वाक्य शकुंतला राव संतोषी के वर्क शिवकुमारी राव श्यामलता चौहान शांताबाई मुंगरा राव छठ माटी के मुरतिया भूमि के बरतिया सुनीता चौहान देवकी चौहान मोगरा मराठा सूर्य के बरतिया चंद्रिका के बरतिया सुख मति क्या हुआ क्या नरसिंह यादव राम प्रकाश मिश्रा तो मैं उस नेता चंद्रपाल यादव समीर के बरतिया भागवत था भाई भूपेंद्र कर पप्पू संकट गिरु यादव नानू का प्रभाव अखिलेश्वर केशव प्रसाद संतोष जयसवाल ओमप्रकाश किशोर कुमार यादव गणपतराव यशवंत वर्मा रामपाल यादव हीराराम यादव किशोर कुमार यादव श्याम सुंदर यादव दिनेश यादव महेंद्र करा गौरीशंकर साहू ग्राम यादव राजेश कुमार यादव चंद्र कुमार यादव सुखीराम यादव के के पटेल चंद्र प्रकाश साहू पर जयसवाल महेश प्रसाद वर्मा साहिब डांडेकर अमृतलाल साहू रोहित साहू शंकर जयसवाल हिमालय चंदन जयसवाल राहुल गीत लहरे करण मानिकपुरी राजू भाई राजा जयसवाल विष्णु रजक तारा साहू गुरु साहू नूतन यादव मयंक उज्जू राहुल, निशु कनौजिया गौरव मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   आंजनेय विश्वविद्यालय में मैगज़ीन क्लब का उद्घाटन