28 May 2025, Wed 3:40:21 AM
Breaking

सिलेंडर के दाम में फिर हुई कटौती, 157 रुपये हुआ सस्ता, अब मिलेगा सिर्फ इतने में, देखें नए रेट

प्रमोद मिश्रा, 01 सितम्बर 2023

नई दिल्ली. आज एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. हालांकि ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. सरकारी तेल कंपन‍ियों ने आज एक सितंबर को कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. जिसमें 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कमी की गई है. इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्‍ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. इससे पहले बढ़ोतरी के साथ चार जुलाई को 1780 रुपये कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहुंच गए थे.

बता दें मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे. सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं. ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं.

किस शहर में कितने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. इसी तरह पहले मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई. अब यह 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा.

पढ़ें   ' न्यायपालिका पर अनुचित दबाव...' सुप्रीम कोर्ट और HC के 17 पूर्व जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी

ये हैं घरेलू गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट
दिल्ली में डॉमेस्टिक एलपीजी 903 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है. मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है. सरकार ने 29 अगस्त की शाम को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. जिसके बाद 30 अगस्त को नई दरें लागू हो गई थी. उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 400 रुपये का फायदा होगा क्योंकि उन्हें 200 रुपये की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी.

कैसे चेक करें एलपीजी प्राइस
अगर आप एलपीजी प्राइस की अपडेट लिस्‍ट देखना चाहते हैं तो आप iocl.com/prices of petroleum products लिंक पर जा सकते हैं. यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे.

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed