मुख्यमंत्री निवास में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तीजा-पोरा का तिहार, पारम्परिक गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 14 सितम्बर 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में आज तीजा-पोरा तिहार बढ़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं। आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत शुभकामनाएं।

सीएम हाउस में तीजा पोला त्यौहार मनाने महिलाएं पर बड़ी संख्या में पहुंची। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रूप से मंच को सजाया गया है। पंडाल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संगीत से स्थानीय कलाकारों ने समां बांधा। मधुर संगीत की धुन पर महिलाओं ने ठुमके लगाई। इसके साथ ही सुआ गीत पर भी थिरकीं।

 

 

 

प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है, छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजना, गोधन न्याय योजना जैसी योजनाएं से लगभग 1 लाख 75 हज़ार करोड़ सीधे प्रदेशवासियों के खाते में भेजी गई है।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री ने (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का वर्चुअल शुभारंभ किया