4 Apr 2025, Fri 3:59:01 AM
Breaking

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत आज चांपा में करेंगे मिलेट कैफे का लोकार्पण

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 30 सितंबर 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास मंहत 30 सितम्बर को शाम 4 बजे जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की गई है। मिलेट्स से बने व्यंजनों को लोगों की थाली तक पहुँचाने के लिए राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में पहला मिलेट कैफे खोला जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् चांपा जय कुमार थवाईत, उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद् चांपा हरदेव प्रसाद देवांगन होंगे

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना : योजना से 22.42 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ इलाज, स्लम बस्तियों के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं दवाईयां

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed