कटोरा तालाब के व्यापारियों को मिला स्मार्ट टॉयलेट, महिलाओं के लिए पूर्ण सुविधाओं के साथ मदर फीडिंग सेंटर की सुविधा- प्रमोद दुबे

Exclusive Latest छत्तीसगढ़



रायपुर। कटोरा तालाब के सैकड़ों व्यापारी एवं उनके यहाँ आने वाली महिलाओं को वाशरूम नही होने के कारण अनेक असुविधाओ का सामना करना पड़ता था इसे दृष्टि गत रखते हुए नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने 25 लाख की लागत से 16 सीटर स्मार्ट टॉयलेट का आज लोकार्पण किया ।इसमें 8 महिलाओं तथा 8 पुरुषों के अलावा दिव्यांग जनों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।इसके साथ साथ मदर फीडिंग रूम का भी निर्माण किया गया है।संत कंवर राम स्कूल की छात्राओं के लिए भी अलग गेट लगाकर व्यवस्था की गई है।

ज्ञात हो कि पूरे कटोरा तालाब छेत्र में एक भी बड़े टॉयलेट नहीं होने के कारण वर्षों से उस छेत्र के व्यापारी सभी जनप्रतिनिधियों से कह कर थक चुके थे लेकिन अब मांग पूरी होने पर कटोरा तालाब के व्यापारीयो ने महापौर एज़ाज़ ढेबर के साथ प्रमोद दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेज कुमार बजाज,जगदीश कलश,संत सिंह कोहली,सुरेंद्र सहगल,राजेश चौबे,नवीन लार्जरस,बाक़र अब्बास,प्रदीप सिहानी,रिक्की जुड़ानी,चंद्र कुमार दोड़वानी,धनेश मतलानी ,राहुल पंजवानी,अरुण पंजाबी संहित कटोरा तालाब के सभी प्रमुख व्यापारी गण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   सिरपुर महोत्सव का भव्य समापन : महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब