30 May 2025, Fri 10:37:10 PM
Breaking

अमित जोगी ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से किया इनकार

प्रमोद मिश्रा, 11 अक्टूबर 2023

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. जल्द ही अमित जोगी केंद्रीय सुरक्षा बल के घेरे में होंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों ने जोगी बंगले का जायजा लिया. वहीं अमित जोगी ने जेड प्लस सिक्यूरिटी से इंकार किया. अमित जोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे किसी सुरक्षा की जानकारी नहीं है. मैंने कोई अतिरिक्त सुरक्षा की मांग नहीं की है. मुख्यमंत्री को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार ने तो मेरी सुरक्षा घटा दी है. वहीं जोगी कांग्रेस की लिस्ट पर कहा कि पहले चरण को लेकर प्रत्याशियों के नाम तय है. कांग्रेस की सूची के बाद उम्मीदवार घोषित करेंगे. वहीं भाजपा को फायदा पहुँचाने के आरोप पर अमित जोगी ने कहा कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता. भाजपा अच्छी सरकार की जगह मुझे कांग्रेस की बुरी सरकार पसंद है. वहीं पाटन से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैं पाटन से लेकर भोपालपट्टनम तक लड़ूंगा. जब हमारी लिस्ट आएगी तो पता चल जाएगा.

Share
पढ़ें   CM का सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश : प्रदेश में बारिश से धान को बचाने पुख्ता इंतजाम करने के CM ने दिए निर्देश, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए गए निर्देश

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed