प्रमोद मिश्रा, 15 अक्टूबर 2023
बिलासपुर| सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है जहां बार में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया था। उस पर एबीवीपी के जिला महामंत्री को समझाइश देना मंहगा पड गया। उस पर रॉड से हमला कर दिया गया। इससे एबीवीपी नेता के सिर पर गहरी चोट आई है। दूसरे पक्ष के लोग भी इसमें घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि सरकंडा के रहने वाले आयुष तिवारी एबीवीपी के जिला महामंत्री हैं और उनका भाई 36 मॉल में काम करता है। वह शुक्रवार करीब 11:30 बजे अपने भाई को लेने के लिए गया हुआ था। इसी समय एनएसयूआई के गौतम ऋषि,अंशुमान और उसके साथी शराब पीकर तंत्रा बार में बवाल कर रहे थे। आयुष तिवारी का भाई वहा था तो उससे विवाद हो गया।
इसपर आयुष ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस पर सभी लोग वहां से निकल गए फिर बाद मे बदला लेने के लिए आयुष को रोककर NSUI के कार्यकर्ता 36 मॉल के नीचे मारपीट करने लगे। आयुष किसी तरह बीच बचाव कर वहा से निकला।
इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे और 10 12 युवको की टीम के साथ मिलकर आयुष की कार को रोककर उस पर रॉड और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में आयुष का सिर फट गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है