बीजापुर: नक्‍सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 17 अक्टूबर 2023

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ इलाके में मंगलवार सुबह नक्‍सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बड़े नक्‍सली मारा गया। मुठभेड़ स्थल से एक नक्‍सली का शव बरामद किया गया है, जोकि नक्‍सली नेता डीवायसीएम नागेश का है। मुठभेड़ स्‍थल से एके-47 हथियार भी बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

बतादें कि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां दो चरणों में चुनाव होने हैं। नक्‍सल प्रभावित बीजापुर सहित बस्‍तर संभाग इलाकों में 7 नवंबर को मतदान होंगे

 

 

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के जवानों को मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवायसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 सशस्त्र नक्‍सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।

इलाके में बड़े नक्‍सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम नक्‍सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान मंगलवार सुबह बंदेपारा के जंगल में जवानों और नक्‍सलियों की बीच मुठभेड़ हुई।

जवानों को नक्‍सली द्वारा कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाने की जानकारी मिली थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में एक नक्‍सली के मारे जाने तथा मौके से एके- 47 बरामद होने की खबर है।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसी कांग्रेस! बीजेपी बोली- छत्तीसगढ़ की जनता को बुरी तरह लूट-खसोट कर भूपेश बघेल सरकार 10 जनपथ का खजाना भर रही है।