2 Apr 2025, Wed 6:15:28 PM
Breaking

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: चेकिंग में वाहन से 5 लाख कैश जब्त

प्रमोद मिश्रा, 28 अक्टूबर 2023

बिलासपुर। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है। पुलिस लगातार सीमा क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।

 

इसी कड़ी में बिलासपुर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्नाक चौक के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था, थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में बन्नाक चौक के पास चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 05 लाख रुपये नगद मिला है रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर 05 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया है।

बता दें कि प्रदेशभर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक विभिन्न जिलों से पुलिस करोड़ों रुपये कैश बरामद कर चुकी है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर भी जब्त किया है।

Share
पढ़ें   संघर्ष की कहानी से प्रदेश का गौरव बनी रितिका : मजदूर की बेटी ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉल पर सराहना, कहा- ओलंपिक में चमकेगी छत्तीसगढ़ की बेटी

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed