कोण्डागांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही: एक करोड़ से अधिक का सोना और नगद किया जब्त, सघन जांच में मिली कामयाबी

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 1 नवंबर 2023

विधानसभा चुनाव के दौरान कोण्डागांव की पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। इसी बीच 31 अक्टूबर की शाम सघन जांच करते हुए कोण्डागांव की पुलिस दल ने नेशनल हाईवे 30 पर मर्दापाल तिराह से होकर गुजरने वाले वाहनों की जांच की, जिसमें एक करोड़ 14 लख रुपए के जेवरात और नगद रकम बरामद हुए हैं। फिलहाल जब्त रकम और जेवरात की कोतवाली पुलिस दस्तावेज खंगाल रही है।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत मर्दापाल तिराहा पर जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जाने वाली सभी वाहनों की मंगलवार की शाम जांच की जा रहीं हैं। इस बारे में एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि, मर्दापाल चौक में गाड़ियों की चेकिंग करते हुए वाहन क्रमांक सीजी 27 एन 5787 के वाहन स्वामी सूरज सोनी कोण्डागांव के कार से सोना 300 ग्राम कीमती 15 लाख रुपए, चांदी 25 किलो ग्राम कीमती 13 लाख रुपए, कैश 25 हजार रुपए जब्त किए हैं।

वहीं, वाहन क्रमांक सीजी 04 एमडब्लू 0308 के वाहन स्वामी नेमीचंद सोनी कोण्डागांव के कार से कैश 29 हजार 600 रुपए, सोना 400 ग्राम चांदी 150 ग्राम कुल कीमत 20 लाख रुपए। सफेद रंग के इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक सीजी 04 एमयू 0566 के वाहन स्वामी निशान्त पाण्डे के कार से 2 लाख 24 हजार 500 रुपए कैश जब्त किए गए हैं।

 

 

वहीं, सफेद रंग की मारूती कार क्रमांक सीजी 27 एल 4194 के वाहन स्वामी कैलाश सोनी के कार से सोना 200 ग्राम किमती 10 लाख रुपए चांदी 30 किलो कीमती लगभग 10 लाख रुपए इस तरह कुल सोने चांदी की जेवरात नगद मिलाकर 1 करोड़ 14 लाख रुपए की जब्ती की गई हैं। पुलिस ने आगे बताया कि, सामग्रियों के संबंध में जांच के लिए एफएसटी की टीम को तलब कर सुपुर्द किया गया है। एफएसटी टीम के द्वारा जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Share
पढ़ें   भव्य स्वागत : प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद अरुण साव लौटे रायपुर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, साव बोले : "छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा"