भिलाई में होगी राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप, नेशनल चैंपियनशिप के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

भिलाई, 23 नवंबर 202। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा तीसरी राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2023-24 के आयोजन 9 दिसंबर से 10 दिसंबर तक भिलाई में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में सीनियर (पुरुष एवं महिला) U-23 (पुरुष) जूनियर (बालक एवं बालिका), सबजूनियर (बालक एवं बालिका) तथा यूथ (बालक एवं बालिका) के मुकाबले खेले जाएंगे। उक्त प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

साइकलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव वीआर चन्नावार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है। प्रत्येक खिलाड़ी को पंजीयन फॉर्म के साथ राइडर लाइसेंस फीस Rs.300/- जमा करना होगा। पंजीयन एवं प्रवेश शुल्क, निःशुल्क है। पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रतियोगिता वाले दिन 9 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे के पहले स्टेशन मरौदा रोड (छत्तीसगड स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के सामने) उपस्थित होना है। प्रतियोगिता का आरंभ सुबह 6 बजे से होगा। ऑनलाईन एंट्री के लिए http://forms.gle/T6nmRnVBrpjdA1G28 लिंक में क्लिक करें एवं राइडर लाइसेंस फीस लिंक के अन्दर दिये गये QR CODE के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

महासचिव चन्नावर ने बताया कि प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ी 28 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक विजयापुर (कर्नाटका) में आयोजित होने वाली 28वीं सीनियर (पुरूष एवं महिला) U-23 (पुरुष) जूनियर (बालक एवं बालिका) सबजूनियर (बालक एवं बालिका) तथा यूथ (बालक एवं बालिका) राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता 2023–24 में भाग लेंगे। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए वीआर चन्नावार महासचिव साइकलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ (मोबाइल नंबर 9993682810 ) तथा प्रिंस कुमार सिंह मोबाइल नंबर (84489 14657) से संपर्क कर सकते हैं।

Share
पढ़ें   'ऑक्सफेम इंडिया' ने कोरोना संक्रमण के मध्य छ:ग को उपलब्ध करवाई आवश्यक सहायता, सामग्रियों के वाहन को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने निवास स्थान से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना