सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान : केंद्र सरकार समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों से हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर है

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 नवंबर 2023|राजभवनो में लंबित विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपाल के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है। राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए। विधेयक को लेकर जो करना है, लिखना है वो करना चाहिए।

सरकार कर्ज माफ तो करती है लेकिन सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल का बयान आया कि 5 साल हमने छत्तीसगढ़ की सेवा के केंद्र सरकार समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों से हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर है। दो तरह के अर्थ नीति है। एक, आम जनता से पैसा निकालकर मित्रों को देती है। दूसरा, सरकार के खजाने से पैसा लेकर आम जनता को देती है। आम जनता के पास पैसा जाता है तो व्यापार बढ़ता है। उद्योग के पहिए घूमते हैं, रोजगार मिलता है।

यही कारण हम लगातार सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य बने हैं। यही पैसा घूम के फिर राज्य और केंद्र के खजाने में जाता है। इसी अर्थनीति में हम 5 साल चले हैं और सफलतापूर्वक चले हैं। मोदी इस युग के युग पुरुष उपराष्ट्रपति के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, कहा किमहात्मा गांधी और सरदार पटेल गुजरात के दो लाल थे। अंग्रेज से आजादी दिलाई, देश को एकता के सूत्र में बांधा

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला : कसडोल और लवन के बदले गए थाना प्रभारी, SI और आरक्षकों का भी किया गया तबादला, देखें लिस्ट