ट्रेज़री की जगह स्ट्रांगरूम में डाक मतपत्र पेटियों को रखने की मांग, भाजपा ने अनाधिकृत लोगों की आवाजाही का आरोप लगाया

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा, 29 नवंबर 2023

सरगुजा |डाक मतपत्र पेटियों की सुरक्षा बढाये जाने को लेकर भाजपा सरगुजा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा है। भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व तथा भाजपा लुण्ड्रा विधानसभा प्रत्याशी प्रबोध मिंज व भाजपा अम्बिकापुर विधानसभा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा को एक ज्ञापन सौपकर बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने की मांग की। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी निर्बाध रूप से जारी रखने की मांग की। इधर कलेक्टर ने बिजली व्यवस्था को अनवरत जारी रखने के साथ बैलेट पेपर के लिए ट्रेजरी को सुरक्षित स्थान बताया है।

अपने ज्ञापन पत्र में भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधान चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गयी थी। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिसमे बैलेट पेपर से हुए मतदान की मतपत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेज़री में संधारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ट्रेज़री में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है, जिस कारण से इन मतपत्रों में हेराफेरी की प्रबल आशंका है।

इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित कुछ अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रों में अनधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षाकर्मीयों की संख्या बढ़ाकर तथा सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है साथ ही यह आवश्यक है कि इन मतपत्रों को ट्रेज़री के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए, इसके अलावा बिजली व्यवस्था को बाधित कर गड़बड़ी करने की आशंका भी जाहिर की गई। जिसपर कलेक्टर ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वाशन तो दिया ही साथ ही बैलेट पेपर के लिए ट्रेजरी दफ़्तर को सुरक्षित स्थान बताया है।

 

 

 

Share
पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच होगी टक्कर