प्रमोद मिश्रा
रायपुर,5 दिसंबर 2023। शहर में 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण को वैध करने के आवेदन अगले साल तक लंबित नहीं रहेंगे। सभी आवेदनों का इसी माह निराकरण कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि नियमितीकरण के संबंध में समिति की बैठक हर माह की 15 तारीख को कलेक्टर लेते थे। अब तक 8 बैठकें हो चुकी है, जिनमें 10 हजार 872 अवैध निर्माणों को वैध किया गया है। इन मामलों से करीब 88.19 करोड़ रुपए मिले हैं। इस बीच आचार संहिता लगने से बैठक बंद थी और मामलों का निराकरण नहीं किया गया था। आचार संहिता हटने के बाद अब इन मामलों में तेजी आएगी।
अवैध निर्माणों को वैध कराने के लिए 14 जुलाई 2022 से अगले एक साल तक आवेदन टाउन प्लानिंग विभाग और निगम के जोन दफ्तरों में लिए गए थे। बाद में इसे 12 अगस्त तक बढ़ाया गया। अंतिम माह में टाउन एंड प्लानिंग और नगर निगम के जोन दफ्तरों में 3 हजार से ज्यादा आवेदन आए। टीएनसीपी ने अचानक से बढ़े आवेदनों की संख्या को लेकर आपत्ति की थी। अभी तक कोई आवेदन को निरस्त नहीं किया गया है। अब तक 4474 अनाधिकृत निर्माण नि:शुल्क नियमित किए गए हैं। 120 वर्गमीटर से अधिक के 3 हजार 164 अनाधिकृत निर्माण और 1 हजार 876 गैर आवासीय अनाधिकृत निर्माण कार्य भी अब तक नियमित किए जा चुके हैं।