मिचौंग तूफान ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ में ठंड, बादलों की आंख मिचौली के बीच पड़ती रही हल्की फुहार

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,7 दिसंबर 2023। प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। एक अवदाब उत्तर-पूर्व तेलंगाना और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़-दक्षिण अंदरूनी उड़ीसा-तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर में कमजोर होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में स्थित है, इसके साथ उपरि हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक द्रोणीका चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

एक पश्चिमी विक्षोभ, चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हरियाणा और उसके आसपास 3.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

प्रदेश में कल को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है।

प्रदेश में कल के बाद अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास वृद्धि होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस इसी अवधि में गिरावट होने की संभावना है
चक्रवाती तूफान मिचांक के प्रभाव से बस्तर में मौसम में बदलाव पुरी चक्र से बदल चुका है। जगदलपुर में शहर और ग्रामीण अंचल में जगह-जगह बारिश और बूंदाबांदी जारी है तापमान गिरने और तेज हवाओं की वजह से छूटूर्ण की महसूस कर रहे हैं बेमौसम बारिश के बीच किसने की चिंता की लकीर बढ़ गई है शीत लहर के चलते अधिकांश लोग अपने घरों में कैद हैं मौसम विभाग तीन दिनों तक इसी तरह मौसम रहने का अनुमान बताया है बस्तर क्षेत्र में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है हवा 7.6 सेंटीग्रेड की गिरावट आई है । इसी तरह_ बीजापुर जिले में तूफान मिचौंग का असर…24 घंटे से ज्यादा हो रहा है मूसलाधार बारिश…बारिश के वजह से किसानो के धान का फसल हुआ नुकसान…मंडी में भी धान के भरे बोर बारिश के चपेट में आए… बारिश से ठंडी बड़ी…जन जीवन पर असर पड़ा|

Share
पढ़ें   स्व सहायता समूह की महिलाएं अब फिर करेंगी रेडी-टू-ईट का संचालन, राज्य सरकार के फैसले से उत्साहित महिलाओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार