चक्रवात तूफान मिचौंग के कारण 15 ट्रेनों को किया गया रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल, यहाँ देखे लिस्ट

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2023। दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण ने केवल ट्रेनें बल्कि हवाई सेवा भी प्रभावित है। वहीं ‘मिचौंग’ के कारण, चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों, बोर्डों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कार्यालयों सहित सरकारी कार्यालय को भी बंद करने का निर्देश दिया गया था।

ANI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु के चेन्नई में भारी बारिश के कारण 15 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. कैंसिल की गई ट्रेनों में एमजीआर सेंट्रल -श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस (16031), एमजीआर सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (20677), एमजीआर सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस (20607), एमजीआर सेंट्रल-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस (12007), एमजीआर सेंट्रल-कोयम्बटूर कोबई एक्सप्रेस (12675), कोयम्बटूर-केसीआर बेंगलुरु एक्सप्रेस (12639), एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस (16057), तिरुपति-एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस (16058), एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस (16053), तिरुपति-एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस (16054), एमजीआर सेंट्रल-कोयम्बटूर शताब्दी एक्सप्रेस (12243), कोयम्बटूर-विजवाडा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12077), कोयम्बटूर-केसीआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस (22625), चेन्नई-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस (06067) और तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (06068) को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को भी किया आंशिक रूप से रद्द

चक्रवात तूफान मिचौंग के अलावा रेलवे अलग-अलग कारणों से कई और ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. इसमें विंध्याचल एक्सप्रेस (11271), विंध्याचल एक्सप्रेस (11272), कैफियत एक्सप्रेस (12226), त्रिवेणी एक्सप्रेस (15075) आदि जैसी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. मिचौंग तूफान के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है. इसमें चेन्नई रामेश्वरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22661), रामेश्वरम-चेन्नई एक्सप्रेस (22662) और सेतु एक्सप्रेस (22662) जैसी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

Share
पढ़ें   CG में डिप्टी कलेक्टरों का तबादला : बड़े पैमाने में हुआ डिप्टी कलेक्टरों का तबादला, देखें लिस्ट