7 Apr 2025, Mon 11:08:38 PM
Breaking

CM विष्णुदेव साय से मुलाकात हुआ आसान : मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर लिया जा सकता है समय, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ने जारी किया नंबर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय (पहुना) में मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर समय लिया जा सकता है। आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा दो मोबाइल नंबर 7024529444, 7024826444 तथा दूरभाष नम्बर 0771-2331001 जारी किया गया है। इसके अलावा ईमेल के पते cgcmo2023@gmail.com पर पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय लिया जा सकता है।

 

Share
पढ़ें   एसईसीएल के भूमिगत खदान में कोयला घोटाला : 5 दिनों की जांच के बाद CBI की टीम लौटी

 

 

 

 

 

You Missed