CG में ईलाज के नाम पर धर्मांतरण? : रायगढ़ में हिंदू संगठनों और ईसाई धर्म के लोगों के बीच विवाद, पुलिस ने बाइबिल को किया जप्त, ईसाई धर्म के लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 27 जनवरी 2024

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ईसाई धर्म के लोगों द्वारा हिंदू धर्म के लोगों से धर्म परिवर्तन कराने की खबर सामने आई है । दरअसल, रायगढ़ के सावित्री नगर इलाके में धर्मांतरण को लेकर हिंदू समुदाय और ईसाई समुदाय के बीच में हंगामा होने का मामला सामने आया है ।

 

 

 

दरअसल, शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र के सावित्री नगर में ईसाई समुदाय के द्वारा किराए के भवन में धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा था जिसके बाद स्थानीय युवाओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भवन में चल रहे धर्म परिवर्तन कार्यक्रम को रुकवाया और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद हिंदू समुदाय और ईसाई समुदाय के बीच झड़प हो गई ।

झड़प के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़कर ईसाई धर्म के लोगों का विरोध किया । फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कराए जा रहे धर्म परिवर्तन कार्य को रोक दिया और लगभग 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई है ।

धर्म परिवर्तन करने वाले समुदाय के पास से सैकड़ो की संख्या में किताबें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर जैसे सामान जप्त किए हैं और मामले की जांच की जा रही है । पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है ।

 

Share
पढ़ें   EDUCATION NEWS: CG के 10वीं और 12वीं के टॉपरों को 10 जून को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सैर, DPI ने लिखा जिला कलेक्टरों को पत्र