खेल डेस्क | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बुमराह ने कमाल की बॉलिंग की। उन्होंने पहली पारी में 6 तो दूसरी में 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले बुमराह भारत के पहले पेसर और कुल चौथे गेंदबाज हैं। हम आपको उनसे पहले नंबर एक बनने वाले तीनों नामों के बारे में बताते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले पहले भारतीय थे। बिशन सिंह बेदी ने भारतीय टीम के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान उनका निधन हो गया था।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन चुके हैं। वह अभी भी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं। अश्विन को हटाकर ही बुमराह पहले नंबर पर पहुंचे हैं। टेस्ट में 499 शिकार कर चुके अश्विन इसी सीरीज में 500 तक पहुंच जाएंगे।
रविंद्र जडेजा भी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच चुके हैं। चोट की वजह से वह अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच चुके हैं। 69 टेस्ट में जडेजा 280 विकेट ले चुके हैं।