Zee 5 की हिंदी एंथॉलॉजी फिल्म ‘लंतरानी’ में दिखेंगे छत्तीसगढ़ के हीरो राजेश अवस्थी और अन्य कलाकार

मनोरंजन



मनोरंजन डेस्क।कल 9 फरवरी को हिंदी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 में नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर्स और बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की एक एंथोलोजी फिल्म आ रही है जिसका नाम लंतरानी है, जिसमें चमन बहार और पंचायत सीरीज फेम जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू , जॉनी लीवर बंगाल और साउथ के हीरो जिसू सेनगुप्ता, मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री निमिषा सजायन , छत्तीसगढ़ के स्टार राजेश अवस्थी, साथ ही संजय महानंद, भगवान तिवारी , सलीम खान आदि विशेष रूप से दिखेंगे इस सीरीज को गुल्लक के लेखक एवं फिल्मफेयर अवार्डेड दुर्गेश सिंह जी ने लिखा है एवं इस 2 घंटे की एंथोलोज में तीन कहानी है जिसमें तीन डायरेक्टर भास्कर हजारीका, गुरविंदर सिंह और कौशिक गांगुली है इसकी शूटिंग अंबिकापुर में हुई है इस एंथोलॉजी में एक कहानी *धरना मना है* नामक शीर्षक की फिल्म में राजेश अवस्थी और जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में है, इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर एवं लाइन प्रोड्यूसर भी राजेश अवस्थी है राजेश अवस्थी की एक और वेब सीरीज जिसका नाम *अनारकी* है अप्रैल माह में अमेजॉन प्राइम में देखने को मिलेगी जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने काम किया है एवं राजेश अवस्थी भी मुख्य भूमिका में है।

Share
पढ़ें   Video Breaking : हालेलुइया में डांस करते राजपाल ने दीपावली में बाँटा ज्ञान, भड़के हिंदू, पूछा- ईद-क्रिसमस पर क्यों नहीं उमड़ता पशु प्रेम, सामने आया राजपाल का डांस वाला वीडियो