12 May 2025, Mon 2:03:44 PM
Breaking

कांग्रेस शासन काल में खिलाड़ियों को नौकरी न मिलने का मुद्दा सदन में उठा : मंत्री टंकराम वर्मा बोले : ‘भूपेश बघेल की सरकार में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई न कोई अलंकरण समारोह हुआ और न ही उन्हें नौकरी दी गई’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 17वें दिन आज कांग्रेस सरकार में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी मिलने का मामला सदन में उठा । विधायक लता उसेंडी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा प्रश्न । सुशांत शुक्ला ने प्रश्नकाल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के चयन और शासकीय सेवा में नियुक्ति को लेकर प्रश्न किया ।

 

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब देते कहा कि भूपेश बघेल सरकार आने के बाद पिछले सालों में न उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची प्रकाशित हुई और न ही कोई अलंकरण समारोह हुआ न उन्हें नौकरी दी गई ।

आसंदी से विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 5 सालों में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, मंत्री ने कहा कि यह अद्भुत है ।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए तमाम कदम उठा रही है. जल्द ही अलंकरण समारोह होने वाला है. आगे भी अलंकरण और उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की प्रक्रिया होगी ।

भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में वास्तविक खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिलता था, पता नहीं कहां-कहां से लाते थे ।

Share
पढ़ें   CM TODAY SCHEDULE : CM आज मंत्रालय में लेंगे विभागीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को देंगे जरूरी दिशा निर्देश

 

 

 

 

 

You Missed