मोवा अंडरब्रिज 20 मार्च तक बंद: रेलवे ने बंद किया आवागमन

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 8मार्च 2024|मोवा अंडरब्रिज को अगले 20 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों में पानी भरे रहने से आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही थी। अब यहां मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इसलिए रेलवे ने अंडरब्रिज से आवागमन बंद कर दिया है। इससे ओवरब्रिज पर अचानक रोजाना औसतन दस हजार वाहनों का दबाव बढ़ गया है। सुबह-शाम लोग लंबे जाम में फंस रहे हैं।

इससे परेशान होकर कुछ लोगों ने मजबूरी में मंडीगेट रेलवे क्रासिंग से देवेन्द्र नगर होकर शहर में आना-जाना शुरू कर दिया है। आफिस टाइम में यहां परेशानी और बढ़ जा रही है। बात दें कि रेलवे ने मोवा रेलवे क्रासिंग का जनवरी 2019 में करीब 23 करोड़ की लागत से निर्माण कराया था। लेकिन अंडरब्रिज के उद्घाटन के महज सौ घंटे बाद ही इसकी सड़क उखड़ने लगी। साथ ही हल्की बारिश में ही अंडर ब्रिज में पानी जमा हो जाता है।

Share
पढ़ें   PM मोदी की डिप्टी CM सिंहदेव ने की तारीफ़, बढ़ा राजनीतिक उफान, तो प्रतिक्रिया के बहाने गणेश शंकर मिश्रा का मुख्यमंत्री पर कटाक्ष, लिखा - 'आपके नेता को सच स्वीकार नहीं है..'