17 Apr 2025, Thu 7:02:23 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट कार्य कर रही सहकारी समितियों को NCDC के क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 मार्च 2024 : राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) के द्वारा दिनांक 13 मार्च 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य में उत्कृष्ट कार्य कर रही सहकारी समितियों को क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार 2023 प्रदान किया  गया |

छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार 2023 प्रदान किये गए | इस अवसर पर डॉ सी. आर . प्रसन्ना (आई.ए.एस), सचिव (सहकारिता), छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि, श्री दीपक सोनी (आई.ए.एस), आयुक्त (सहकारिता) एवं पंजीयक सहकारी समिति, छत्तीसगढ़ शासन, श्री कैलाश कुमार कौशिक, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, रायपुर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक रायपुर एवं छत्तीसगढ़ शासन तथा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, रायपुर के विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित  थे |


कैलाश कुमार कौशिक, क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, रायपुर ने अवगत कराया कि NCDC, जो अब नव निर्मित केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है, विभिन्न योजनाओ के माध्यम से देश में सहकारिता आन्दोलन संवर्धन प्रदान करने में निरंतर कार्यरत है l सहकारिताओ को संवर्धन प्रदान करने का एकमात्र उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रो में सहकारी विकास कार्यक्रमों की योजना , प्रचार , समन्वय तथा वित्तपोषण है l वर्ष 1963 में स्थापित NCDC ने अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये से की विभिन्न सहकारी पहलों को वित्तपोषित किया है l  उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य में अपार सम्भावनाये है |  छत्तीसगढ़ में, एनसीडीसी ने संचयी रूप से 93,808.88 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण किया है। विपणन और इनपुट, चीनी, भंडारण, प्रसंस्करण और उपभोक्ता सहकारी परियोजनाओं जैसी व्यापक गतिविधियों के लिए सहकारी समितियों को एनसीडीसी ने वित्तीय लाभ उपलब्ध कराए हैं।    राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, रायपुर द्वारा अब तक राज्य में 30 एफपीओ पंजीकृत करवाया गया है l एफपीओ में छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों का एकत्रीकरण किसानों की आय बढ़ाने के लिए उनकी आर्थिक ताकत और बाजार संपर्क बढ़ाने में मदद करता है। एफपीओ किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाली वस्तु का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी, ऋण, बेहतर इनपुट और अधिक बाजारों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करते हैं।

तत्पश्चात निम्नलिखित समिति को पुरस्कार प्रदान किया गया :

सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति  (पैक्स) 

प्रथम पुरस्कार  – वृहत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित , उतई , पंजीयन क्रमांक – 101 , जिला – दुर्ग को शील्ड , उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं रुपये 25,000/-राशि का चेक भी प्रदान किया गया

द्वितीय पुरस्कार  – आदिम जाती सेवा सहकारी समिति मर्यादित , नवागांव, पंजीयन क्रमांक – 2519 , जिला – बलोद  को शील्ड , उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं रुपये 20,000/-राशि का चेक भी प्रदान किया गया

सर्वश्रेष्ठ विपणन सहकारी समिति

प्रथम पुरस्कार  – गौरेला सहकारी विपणन समिति मर्यादित , पंजीयन क्रमांक – 11 , जिला – गौरेला-पेंडरा-मरवाही  को शील्ड , उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं रुपये 25,000/-राशि का चेक भी प्रदान किया गया

द्वितीय पुरस्कार  – बिल्हा  सहकारी विपणन समिति मर्यादित, सरगांव, पंजीयन क्रमांक – 21/68 , जिला – मुंगेली   को शील्ड , उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं रुपये 20,000/-राशि का चेक भी प्रदान किया गया

सर्वश्रेष्ठ बीज सहकारी समिति

प्रथम पुरस्कार  – नवीन बीज उत्पादक  सहकारी समिति मर्यादित , रायपुर, पंजीयन क्रमांक – 1978 , जिला – रायपुर   को शील्ड , उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं रुपये 25,000/-राशि का चेक भी प्रदान किया गया

डॉ सी. .आर . प्रसन्ना (आई.ए.एस), सचिव (सहकारिता), छत्तीसगढ़ शासन ने NCDC के कार्य का सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम तथा योजनाओं को रेखांकित किया । इसके साथ ही उन्होंने भविष्य मे NCDC के सहयोग से राज्य मे FPO  एवं अन्य सहकारी योजनाओ को लागू कर सहकारी क्षेत्र मे क्रांतिकारी बदलाव की बात कही l 

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप जी ने समिति के अध्यक्ष , प्रबंधक को शुभकामनाए देने के साथ साथ कहा कि NCDC लगातार सहकारिता आन्दोलन को गति देने का कार्य करते आई है इसी क्रम में NCDC के द्वारा शुरू किया गया के पुरस्कार उत्कृष्टता एवं मेरिट न सिर्फ पुरस्कार प्राप्त करने वाली समिति के लिए अपितु राज्य में कार्य कर रही विभिन्न सहकारी समितियों के लिए प्रेरणा के स्रोत के रूप में कार्य करेगी l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य  में NCDC की भूमिका काफी सराहनीय रही है l FPO  के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य मे उत्पादन होने वाले कोदो , कुटकी एवं ईमली प्रसंस्करण इकाइया स्थापित करने हेतु बल देना चाहिए l NCDC द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता का अधिकतम लाभ उठा कर सहकारिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के विकास को और अधिक गति प्रदान की जाएगी l

अंत में वैभव कुमार  , सहायक  निदेशक , राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम , रायपुर के द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावो को धन्यवाद् ज्ञापन दिया  l उक्त कार्यक्रम का संचालन  सुभाष कुमार वर्मा , सहायक  निदेशक, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम , रायपुर के द्वारा किया गया l

Share
पढ़ें   माटी पूजन दिवस : अक्षय तृतीया (अक्ति) पर आयोजित माटी पूजन महाभियान में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुन्तला साहू, माटी की पूजा के साथ धान बुआई की संसदीय सचिव ने

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed