बस्तर लोकसभा के लिए आज दो प्रत्याशियों ने जमा किये नाम निर्देशन पत्र, अब तक 4 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 26 मार्च 2024|आसन्न लोकसभा निर्वाचन में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान के आज दो नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। आज नामांकन फार्म जमा करने वाले प्रत्याशियों में महेशराम कश्यप, भारतीय जनता पार्टी से तथा नरेंद्र बुरका हमरराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए है।

 

 

 


उल्लेखनीय है कि भारतीय जनतापार्टी के प्रत्याशी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व गत 22 मार्च को दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था, जिसमे फूलसिंग कचलाम भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से तथा आयतुराम मंडावी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किए है। बस्तर लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि कल 27 मार्च है। आज 26 मार्च तक इस संसदीय सीट के लिए कुल 4 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM अरुण साव ने महापौर एजाज ढेबर की खोली पोल, बोले - जो रायपुर में सड़क तक नहीं बना पाए, वो लाइट मेट्रो चलाने का झूठा वादा कर रहे