छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी ‘AAP’ पार्टी, सामने आई ये बड़ी वजह

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 मार्च 2024|विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार व उसके बाद बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ देने के बाद आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव लडऩे से तौबा कर लिया है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के बने इंडिया गठबंधन की सदस्य आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से खुद को बाहर कर दिया है। प्रदेश में पार्टी कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इसे देखते हुए लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों को उतारने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब पार्टी ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है।

Share
पढ़ें   रथयात्रा विशेष : भगवान जगन्नाथ की रथ को खींचने के लिए जुटे हज़ारों की संख्या में लोग, जिले के यह मंदिर है काफी पुराना