10 Apr 2025, Thu 1:28:44 PM
Breaking

सेंट्रल जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू से ACB की टीम करेगी पूछताछ, कोल घोटाले से संबधित है पूरा मामला, खुल सकते हैं कई राज

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में हुए बहुचर्चित कोल घोटाले के आरोप में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू की टीम पूछताछ करने वाली है । एसीबी ईओडब्लू को सेंट्रल जेल में बंद कोयला घोटाले के आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मिल गई है। 4,5 और 7 अप्रैल को ईओडब्ल्यू की टीम जेल में पूछताछ करेगी।ईडी की रिपोर्ट पर पिछले माह एफआईआर के बाद ईओडब्ल्यू सौम्या चौरसिया,रानू साहु से पहली बार जेल में पूछताछ करेगी। पहले चरण में 29-1 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू 7 आरोपियों से कर चुकी है।l । पूछताछ में सौम्या चौरसिया और रानू साहू कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती हैं, जिससे पूर्ववत सरकार के अनेक मंत्री और अधिकारी भी घेरे में आ सकते हैं।

 

 

Share
पढ़ें   निलंबित : देर से आने और समय से पहले स्कूल से जाने की मिली हेड मास्टर को सजा, DEO ने किया निलंबित

 

 

 

 

 

You Missed