Train Cancel News : 14 अप्रैल से 19 ट्रेनें रद्द, कई एक्स्प्रेस व सुपरफास्ट का बदला समय, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अप्रेल 24। टिटलागढ़-सिंगापूर रोड सेक्शन में लांजीगढ़ रोड-आम्बोदला-दहीखाेलके बीच तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 15 से 24 अप्रैल तक किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ ट्रेनों को रद्द और देर से चलाने का आदेश जारी किया है। जो इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ी :-

01. 15 से 24 अप्रैल, तक रायपुर से चलने वाली 08527/28 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

03. दिनांक 15 से 24 अप्रैल तक 08275 रायपुर-जुनागड़- रोड़ स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

04. 16 से 25 अप्रैल, तक जुनागड़ रोड़ से चलने वाली 08276 जुनागड़ रोड़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

देर से चलाने वाली गाडियां:-
05. 15 एवं 18 अप्रैल 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
06. 22 अप्रैल, को 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

 

 

 

14 व 17 अप्रैल के बीच रद्द रहेंगी यह ट्रेनें
08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल
08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल
08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल
08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल
08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल
08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल
08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल
08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल
08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल
08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल
08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू पैसेजर स्पेशल08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल
08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस
12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : 1 मार्च को बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल, कल से होगी बजट सत्र की शुरुआत