16 May 2025, Fri
Breaking

तेज आंधी तूफ़ान का अलर्ट : छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों से रुक-रुकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को अप्रैल महीने में भी ठंडी का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा,बिलासपुर समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।

Share
पढ़ें   रायपुर में उमड़ा तिरंगे का सैलाब : ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — कहा, अब भारत झुकेगा नहीं, दुश्मनों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

 

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed