• 19 अप्रैल को हो चुका है मतदान
• लोगों में चर्चा का विषय कि क्या उपचुनाव होगा?
डेस्क
उत्तरप्रदेश, 21 अप्रैल 2024
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के माहौल गमगीन हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह के निधन ने क्षेत्र में अलग ही माहौल बना दिया है। दरअसल, कुंवर सर्वेश के निधन के साथ ही मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक का मजबूत स्तंभ शनिवार को ढह गया। सर्वेश के रसूख का ही असर था कि तमाम विरोधियों को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार चौथी बार उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया। मुरादाबाद की सियासत में कुंवर सर्वेश सिंह का 3 दशकों से अधिक समय तक दबदबा रहा। बीजेपी के टिकट पर वह ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र से उस समय जीते, जब मुरादाबाद में भाजपा खाता खोलने की कोशिश कर रही थी। तब वह क्षेत्र से इकलौते विधायक हुआ करते थे।
पहले चरण में हो चुकी है वोटिंग
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। चुनाव परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, अगर कोई प्रत्याशी की नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार अभियान के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो चुनावी प्रक्रिया स्थगित कर दी जाएगी। बाद में चुनाव की तिथि घोषित करने का नियम है। इसके बाद नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया को पूरा कराया जाता है। कुंवर सर्वेश सिंह के निधन के मामले में बात अलग है। उनका निधन वोटिंग के बाद हुआ है। इसलिए, अब 4 जून को मतगणना होगी। अगर कुंवर सर्वेश सिंह जीत दर्ज करने में कामयाब होते हैं, तो फिर मुरादाबाद में उपचुनाव होगा।
मुरादाबाद में कुंवर सर्वेश सिंह का मुकाबला समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा से है। ऐसे में अगर यहां से रुचि वीरा या अन्य कोई उम्मीदवार जीत दर्ज करते है, तो फिर उपचुनाव नहीं होगा। वोटों की गिनती होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि उपचुनाव होना है, या नहीं।
PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख
कुंवर सर्वेश की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर लिखा है कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति!
मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2024