CG में 18 मजदूरों की मौत : तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे मजदूर, कई घायल, मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

कवर्धा/रायपुर, 20 मई 2024

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है । सड़क हादसे में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है । दरअसल, सभी मजदूर जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे । इस हादसे में 10 से 12 बैगा आदिवासी की भी मौत हुई है। वाहन में 25 से अधिक लोग सवार थे । इस हादसे में कई बुरी तरह ज़ख़्मी ‌भी हुए है । मृतकों में 17 महिला एवं 1 पुरुष शामिल है ।

 

 

 

घटना के बाद जंगल में चीख-पुकार मची थी । हादसे की मुख्य वजह  पिकअप वाहन का अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में गिर जाना है । जानकारी के मुताबिक सभी लोग सेमहारा गांव के निवासी हैं । पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की हुई है ।

 

हादसे पर CM ने जताया दुःख

Share
पढ़ें   Chhattisgarh: प्रदेश के 43 हजार संविदा कर्मचारी तीन जुलाई से हड़ताल पर; नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन