9 Apr 2025, Wed 7:57:51 AM
Breaking

CG Coal Scam: सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर और सूर्यकांत की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में होंगे पेश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 3 जून 2024

करोड़ों के कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू की रिमांड पर चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया, निलंबित आइएएस रानू साहू, समीर बिश्वनोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड सोमवार तीन जून को खत्म होगी।

लिहाजा विशेष कोर्ट में चारों को पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान चारों हाईप्रोफाइल आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने पूछताछ की लेकिन इनसे घोटाले से संबंधित कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। लिहाजा ईओडब्ल्यू की ओर से फिर से चारों का रिमांड बढ़ाने आवेदन दिया जा सकता है।

गौरतलब है कि विशेष कोर्ट में पेश किए गए आवेदन में कहा गया है कि सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी द्वारा अपने रिश्तेदार मनीष उपाध्याय एवं जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ पहुंचाए गए थे। यह राशि अवैध लेवी से जरिए एकत्रित की गई थी। वहीं रानू साहू ने सिडिंकेट से जुडे़ सूर्यकांत और उनके सहयोगियों द्वारा कोल कारोबारी एवं ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने में मदद की। इसके बदले रिश्वत की रकम अपने भाई पीयूष साहू के माध्यम से बैंकों एवं अपने स्वजनों के नाम पर चल-अचल संपत्तियों की खरीदी की गई है।

 

Share
पढ़ें   Raipur : रायपुर में शुरु हुवा योग दिवस कार्यक्रम, 21000 लोगों ने किया योग

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed