उत्तरप्रदेश ब्यूरो
वाराणसी, 18 जून 2024
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा । इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें ।
तीसरी बार पीएम बनने के बाद अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी आज वाराणसी पहुंचेंगे । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे ।