गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित रहने एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक निलंबित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 20 जून 2024

पीएम जनमन योजना के तहत आयोजित शिविर में अनुपस्थित रहने एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

 

 
        निलंबन आदेश में कहा गया है कि 14 जून 2024 को ग्राम देवरगांव, विकासखंड गौरेला में आयाजित पीएम जनमन शिविर में अनुपस्थित पाए जाने एवं अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण खाद्य निरीक्षक जितेंद्र वासुदेव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-6 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय (खाद्य शाखा) गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 


             उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के तहत बैगा जनजाति के लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। इसके लिए गौरेला विकासखंड के बैगा बहुल 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर छूटे हुए सभी बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, विद्युत कनेक्शन, उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हर घर नल जल, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है।

Share
पढ़ें   डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एम्स पहुंचकर आईईडी ब्लास्ट में घायल महिलाओं का हालचाल जाना