26 May 2025, Mon 4:03:48 AM
Breaking

मुख्य सचिव ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन के कार्यों की समीक्षा की : निर्माणाधीन भवन के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने दिए विभागों को निर्देश

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 जून 2024

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्माणाधीन भवन के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, क्रेडा, उद्यानिकी विभाग, संस्कृति विभाग, एनआरडीए और कलेक्टर रायपुर को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को आपसी समन्वय से गुणवत्ता के साथ त्वरित गति से पूर्ण कराएं। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से विधानसभा सचिवालय के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, संस्कृति विभाग के सचिव  अन्बलगन पी., संसदीय कार्य विभाग के सचिव  एस. प्रकाश सहित एनआरडीए, क्रेडा, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

Share
पढ़ें   EX CM भूपेश बघेल के निवास में ED की रेड : तड़के सुबह पहुंची ED की टीम, चैतन्य बघेल समेत 14 जगहों पर ED की रेड

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed