“एक पेड़ माँ के नाम” महावृक्षारोपण अभियान में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कहा पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जुलाई 2024

 

 

छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जैव विविधता पार्क अटल नगर नवा रायपुर में आयोजित महावृक्षारोपण अभियान में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत महावृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है I जिसमें जनता ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया है | इस अवसर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि पौधारोपण से हम पर्यावरण को संरक्षित रख सकते हैं, साथ ही इन्होंने अपील की है कि हम सभी को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एक पेड़ माँ के नाम लगाना चाहिए |

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, उप-मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव जी एवं विजय शर्मा जी, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप जी, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी,  ओपी चौधरी जी, टंकराम वर्मा जी,  लखनलाल देवांगन जी, श रामविचार नेताम जी, दयालदास बघेल जी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, विधायक आरंग खुशवंत साहेब जी, विधायक अभनपुर इंद्र कुमार साहू जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Share
पढ़ें   वॉयस ऑफ इंडिया फेम जाकिर हुसैन का निधन: बिलासपुर में पड़ा दिल का दौरा; थम गई छत्तीसगढ़ की खनकती आवाज