इफको द्वारा गणेश विसर्जन उपलक्ष्य में हवन एवं भंडारा कार्यक्रम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 सितंबर 2024

इफको एक सहकारी संस्था है जो उर्वरक का उत्पादन व विक्रय करती है । किसानों के हित में काम करने के साथ, इफको समय समय पर सामाजिक कार्यों में भी तत्पर रहतीं है । इसी श्रेणी में गणेश विसर्जन के पावन उपलक्ष्य में इफको राज्य कार्यालय रायपुर द्वारा हवन पूजा कर भक्तों के लिये कार्यालय में भंडारा कार्याक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 300 से भी अधिक भक्तों ने भोग एवं भर-पेट भोजन प्राप्त किया ।

 

 

राज्य विपणन पबंधक आर.के.एस. राठौर के कर कमलों द्वारा हवन पूजा एवं भंडारा का शुभारंभ किया गया। इफको रायपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। डा. एस.के. सिंह (उप-प्रबंधक), राजेश गोले (उप-प्रबंधक), संदिप शर्मा (उप-प्रबंधक प्रशा.), कौशलेन्द्र सिंह (उप-प्रबंधक सं.से.), किरण कुमार (लेखाधिकारी), सौरभ दुबे (लेखाधिकारी), मुस्कान तिवारी (क.क्षेत्र प्र.), साजिद राजा (कृ.स्नातक प्रशिक्षु) एवं अन्य उपस्थित रहें एवं भंडारा में आये सभी भक्तजनों को भोग व भोजन परोसा गया। इस अवसर पर इफको की सहायक संस्था इफको एम.सी. क्रॉप सांइस के भी स्टाफ उपस्थित रहें । साथ ही गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाये गये एवं सभी के खुशल मंगल की कमाना की गई।

Share
पढ़ें   MLA शकुंतला साहू ने एक बार फिर विधायक बनने पेश की दावेदारी : सैकड़ों कार्यकर्ता संग पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा दावेदारी फॉर्म, शकुंतला बोली : "कसडोल विधानाभा क्षेत्र की जनता की सेवा करना एक बार फिर चाहती हूं"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *