16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुई मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरकारी नीतियों और विकास के विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 जुलाई 2024

नया रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कैबिनेट के सहयोगी मंत्रियों के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई |



इस बैठक में राज्य में विभिन्न करों का वितरण, पंचायती राज सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई साथ ही आगामी 5 वर्षों का वित्तीय रोड मैप भी तैयार किया गया है I इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के और सदस्यों के समक्ष वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने सरकारी नीतियों और विकास के विभिन्न पहलुओं पर राज्य का पक्ष रखा।

 

 

 


इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी और विजय शर्मा जी सहित अन्य कैबिनेट मंत्री, 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, एन्नी जार्ज मैथ्यू, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, सचिव रित्विक पांडे, सयुंक्त सचिव कमल कुमार मिश्रा, संयुक्त संचालक राघवेंद्र सिंह एवं दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे |

Share
पढ़ें   केंद्रीय जेल दुर्ग में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने अपनी पूरी टीम के साथ मारा छापा : बैरकों से भी काजू-किशमिश, बीड़ी-सिगरेट समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद