CG में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी : दो जनपद CEO समेत तीन पर FIR दर्ज, करोड़ों के घोटाले का हो सकता है पर्दाफाश

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

सरगुजा, 12 जुलाई 2024
सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। SDM की जांच रिपोर्ट के आधार पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने दो पूर्व जनपद CEO और एक BLO के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। शुरुआती जांच में 14 हितग्राहियों के 11 लाख 60 हजार रुपए दूसरों के खाते में भेजना पाया गया है।

मैनपाट में पीएम आवास योजना के तहत 600 से ज्यादा हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में भेजकर राशि गबन करने का मामला सामने आया था। जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने अधिकारियों को 15 दिनों में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था।



मामले की जांच सरगुजा कलेक्टर की ओर से सीतापुर SDM रवि राही की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्यीय समिति कर रही है। 2016 से 2023 में स्वीकृत आवासों में 3.5 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की आशंका है।

दर्ज हुई पहली FIR, 2 जनपद CEO फंसे

मामले की शुरुआती जांच रिपोर्ट कमेटी ने कलेक्टर को सौंपी थी। जांच में 14 हितग्राहियों के लिए स्वीकृत 11 लाख 60 हजार रुपए अपात्र लोगों के खाते में भेजना पाया गया है। इसी के आधार पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने पूर्व जनपद सीईओ सागर चंद गुप्ता, जय गोविंद गुप्ता और आवास मित्र (विलेज लेवल एग्जीक्यूटिव) तसव्वुर खान तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 409, 420, 34 का अपराध दर्ज किया है।

पूरी जांच के लिए की जा रही है लिस्टिंग

मामले के जांच अधिकारी SDM सीतापुर रवि राही ने बताया कि हितग्राहियों की लिस्टिंग कराई जा रही है। वास्तविक हितग्राही के खाते में पैसे न भेजकर दूसरे हितग्राहियों के खाते में राशि भेजी गई है। जितने हितग्राही ऐसे निकलेंगे, उनका पैसा वसूलकर वापस कराएंगे।

करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की आशंका

मामले में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की आशंका है। ऐसे हितग्राहियों की संख्या 600 से ज्यादा बताई गई है, जिन्हें पैसा नहीं मिला। वहीं, मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों का नाम अभी FIR में नहीं आया है। दरअसल, जनपद CEO का यूजर नेम और पासवर्ड लेकर कर्मचारी पीएम आवास योजना का काम करते थे। जो कर्मचारी इसमें शामिल हैं वे अब तक की जांच में गायब हैं।

 

 

Share
पढ़ें   शिक्षा विभाग के 'कथित डायरी' के आरोपी गिरफ्तार : पूर्व DEO ने संविदा पोस्टिंग नहीं मिलने से बनाया प्लान, 2500 रुपये में बना डाला 366 करोड़ की फर्जीवाड़ा की साजिश, पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार