4 Apr 2025, Fri 11:24:30 PM
Breaking

CG ब्रेकिंग : राजधानी रायपुर के सैफायर ग्रीन सोसाइटी में निर्माणधीन बिल्डिंग की 6th फ्लोर के गैलरी से गिरकर हुई मजदूर की मौत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 जुलाई 2024

राजधानी रायपुर के सैफायर ग्रीन सोसाइटी में निर्माणधीन बिल्डिंग की 6th फ्लोर के गैलरी से गिरकर मजदूर की मौत हो गई हैं|

 

जानकारी के अनुसार मृतक गैलरी में फ़ोन से अपने परिवार वालो से बात कर रहा था इस दौरान अधिक ऊंचाई से गिरनें से मौत हो गई हैं |



बता दें कि यह मामला विधानसभा थाना इलाके का हैं पुलिस इस मामले को जाँच में लेकर मौत कि कारणों का पता लगाने जुट गई हैं |

Share
पढ़ें   'भारत जोड़ो न्याय यात्रा': किशनगंज में राहुल गांधी ने उठाया OBC और जाति जनगणना का मुद्दा

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed