3 Apr 2025, Thu 6:47:47 PM
Breaking

रायपुर ब्रेकिंग : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे रायपुर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित विधानसभा घेराव में होंगे शामिल

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 जुलाई 2024


विधानसभा घेराव को लेकर सचिन पायलट

कांग्रेस द्वारा आज किये जा रहे विधानसभा घेराव में शामिल होने सचिन पायलट रायपुर पहुंचे, उन्होंने कहा समूचे प्रदेश से कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे, चुनाव के समय किए वादे पूरा नहीं करना अलग बात है और अपराध बढ़ना अलग बात है रोज घटनाएं घट रही हैं अपराध बढ़ रहा है

इस प्रकार की घटनाएं जो पहले प्रदेश में नहीं होती थी वह हो रही है,सरकार का ध्यान शासन करने में नहीं है बल्कि विपक्ष को टारगेट करने का है |

*केंद्र के बजट को लेकर कहा*

हमारा बिहार और आंध्र प्रदेश के लोगों से कोई विरोध नहीं है, दो राज्यों को सब कुछ देकर अन्य राज्यों के साथ धोखा हुआ है छत्तीसगढ़ में 11 सीट हैं भाजपा को बहुमत मिला लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य को इस बजट में क्या मिला ढूंढे नहीं मिलता

*प्रदर्शन के लिए मंच बनाने से रोकने को लेकर कहा*

लोकतंत्र में धरना करना प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है दायित्व है एक कंस्ट्रक्टिव विपक्ष होने के नाते तो हमें आने से रोका जा रहा है, फर्जी मुकदमे किए जाते हैं चाहे युवा कांग्रेस हो या कांग्रेस हो सभी को टारगेट किया जाता है

 

Share
पढ़ें   राजनांदगांव : टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजनांदगांव ने निक्षय मित्र के रूप में 100 मरीजों को लिया गोद

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed