कोरबा ब्रेकिंग : ट्रक और बस में भिड़ंत, घायल यात्रियों को 112 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 24 जुलाई 2024

कोरबा चौकी-मोरगा के पास ट्रक और बस में भिड़ंत यात्रियों को मामूली चोट 112 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आज कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में आज बुधवार की तड़के सुबह भीषण हादसा हो गया, बताया जा रहा है की यात्री बस क्रमांक CG.07. CP. 9909 (नवीन बस) जो औरंगाबाद बोधगया से चलकर रायपुर दुर्ग भिलाई के लिए जा रही थी, इस दौरान बागों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हाईवे पर खड़ी एक कोयला से लदी ट्रक क्रमांक CG.22.J.3891 से जा टकराई। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस की तस्वीरें देखकर बड़ी अनहोनी की आशंका हुई परंतु सभी यात्री सुरक्षित है, कुछ लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस की मदद से घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।

 

 

चुकीं घटनास्थल पर बारिश और हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी यात्रियों को डायल – 112 वाहन एवं हाईवे एंबुलेंस की मदद से सुरक्षित स्थान पर लाया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डायल 112 में तैनात आरक्षक रामसिंह और चालक नीरज पांडेय ने बड़ी सुझबुझ के साथ यात्रियों को दूसरी बस की मदद से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

Share
पढ़ें   जिले में लोगों ने उत्साह से सुना मुख्यमंत्री की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी, ग्रामीणों ने कहा - प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों से विकास के रास्ते खुल रहे