13 May 2025, Tue 8:03:27 AM
Breaking

CG पुलिस आ गई ट्रेंड में..छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाये पुष्प, नंगे पाँव होकर की आरती..Video देशभर में हुआ वायरल



प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 जुलाई 2024

इन दिनों पवित्र सावन माह चल रहा है। देशभर में कांवड़िये महादेव की आराधना करते कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। ऐसे में जगह जगह कांवड़ियों का स्वागत भी हो रहा है। हाल ही में राज्य के कवर्धा में आईपीएस अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में कांवड़ियों पर जिस तरह पुलिसकर्मियों ने पुष्प बरसाये, उनकी आरती उतारी, वो अब देशभर में सराहना बटोर रही है।


आपको बता दें कि कबीरधाम जिले के बोलबम समिति के कॉवड़ियो द्वारा अमरकंटक से जल लेकर पंचमुखी बुढ़ामहादेव मंदिर में जलाभिषेक करने हेतु कवर्धा शहर में पहुंचने के दौरान अधिक संख्या में उपस्थित होकर कॉवड़ियो का आरती उतार कर पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।


इस दौरान शहर के महाराणा प्रताप शौर्य भवन के सामने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, उप. पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी, उप. पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, प्रकाश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी एवं जिले के डी.आर.जी. रक्षित केंद्र, यातायात के अधिकारी जवानों द्वारा अधिक संख्या में उपस्थित होकर कॉवड़ियो का आरती उतार कर पुष्प की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।


कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का यह वीडियो अब देशभर में वायरल हो गया है। पुलिस के इस भक्तिभाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X में राष्ट्रवादी न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ के सागर कुमार ने लिखा है, देख विनोद कापड़ी,सचिन गुप्ता,मुहम्मद ज़ुबैर,अजीत अंजुम इन तस्वीरों को,और फूट फूट कर रोना शुरू करो।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाये पुष्प, नंगे पाँव होकर की आरती।





एक और सनातनी यूजर मिस्टर सिन्हा ने लिखा है, This is what happens after govt change…. Chhatisgarh elected BJP and now you can see the change…

Well done Chhatisgarh Police!

 

पढ़ें   बीजापुर के बासागुड़ा में माओवादियों के IED ब्लास्ट में 2 CRPF जवान घायल: एयरलिफ्ट कर रायपुर लाए गए, सर्जरी जारी





दरअसल कवर्धा पुलिस का यह वीडियो सुदर्शन न्यूज़ के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा ने ट्विट किया है, जो अब देशभर में वायरल हो रहा है। योगेश ने अपने एक्स खाते में लिखा है, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाये पुष्प, नंगे पाँव होकर की आरती

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed