प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 अगस्त 2024
आज की बड़ी खबरें…
प्रदेश में 10 लाख तिरंगा फहराएगी भाजपा
छत्तीसगढ़ भाजपा की तैयारी हुई तेज :
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा एक्टिव हो गई है | बता दे कि प्रदेश भर के बूथों में 10 लाख तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है सभी बूथों में तिरंगा लगाने की जिम्मेदारी प्रकोष्ठ को दी गई है |जानकारी के अनुसार 11 अगस्त से तिरंगा बाइक रैली और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम रखा गया है |
*कांग्रेसी की संविधान यात्रा 14 अगस्त को : कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त को सभी गांव और वार्डों में संविधान यात्रा के जरिए प्रभात फेरी निकलेगी,
इस यात्रा में तिरंगा ध्वज भारत का संविधान और महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर निकलेंगे, देश के संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा की जाएगी|
इस हफ्ते सड़क चौड़ीकरण सर्वे होगा पूरा: शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक होना है सड़क चौड़ीकरण का काम,आधा किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर 12 मीटर रोड की चौड़ाई बढ़ाने सर्वे का काम 25 फ़ीसदी बचा,सड़क चौड़ीकरण के लिए महापौर ने लगातार किए थे प्रदर्शन,एसडीएम से मुख्यमंत्री तक लगाई थी गुहार,सर्वे होने के बाद अलग-अलग विभागों की टीम बैठक करेगी,जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ उन पर विचार विमर्श करेगी
लगातार बारिश से लोगो को मिली राहत : राजधानी समेत कई जिलों में खुला मौसम,
आज सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना,चक्रीय चक्रवात और द्रोणिका के कारण बदल रहा मौसम,पिछले 24 घंटे में रायपुर में दर्ज हुई 15 मिमी वर्षा, बस्तर और रायपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां कम होने से मिलेगी राहत|