प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 अगस्त 2024
छत्तीसगढ़ में बीजेपी आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत करेगी । यह कार्यक्रम 14 अगस्त तक चलेगा । बीजेपी के कार्यकर्ता हर बूथ में 50 से ज्यादा झंडे लगाएंगे । विधानसभा स्तर पर विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे ।राजनांदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम ।तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर साढ़े 12 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1 बजे तिरंगा रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे । दोपहर करीब ढाई बजे मिनीमाता निर्वाण दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर करीब 4 बजे राजनांदगांव से रायपुर लौटेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ।
इसके बाद शाम 4 बजकर 10 मिनट में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल ।
बीजेपी महिला मोर्चा सावन महोत्सव मनाएगी । आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मनाया जाएगा सावन महोत्सव । बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी होंगे शामिल । सुबह 11 बजे से शुरू होगा सावन महोत्सव और हरियाणा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल होंगी कार्यक्रम में शामिल । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी रहेंगी मौजूद । भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, लता उसेंडी सहित महिला मोर्चा की सदस्य भी रहेंगी मौजूद ।
कांग्रेस पार्टी में संगठन में बदलाव के बीच आज प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नई दिल्ली जायेंगे । सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही पार्टी में बदलाव हो सकती है ।