27 Apr 2025, Sun 8:48:57 PM
Breaking

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दीं विश्व आदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 09 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बोली की इस दिन हमें आदिवासियों के जननायक बिरसा मुंडा जी को भी नमन किया | आदिवासी भाई बहनों की संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित हैं यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंग भूत घातक हैं और उनकी धरोहर व जल, जंगल जमीन के रक्षक के रूप में आदिवासी जाने जाते हैं |

 

मुझे बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जनजाति समाज के लिए चौमुखी विकास और सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य कर रही है |

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम किया हाल ही में केंद्र सरकार ने लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की ऐतिहासिक व क्रांतिकारी घोषणा की है जिस देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड़ आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी हमारे आदिवासी भाई-बहन शामिल हैं | पुनः आप सभी को मेरी ओर से विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं |

Share
पढ़ें   जागेश्वर यादव को पद्मश्री अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद गांव में खुशी की लहर

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed