प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 26 अगस्त 2024
आज की बड़ी खबरें…
प्रदेश भर में आज रहेगा शुष्क दिवस : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यह फैसला लिया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ शासन आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया गया है,आदेशानुसार सभी जिलों में देसी-विदेशी मदिरा दुकान, रेस्टोरेंट-बार, होटल- बार, क्लब बंद रहेंगे| निर्देश उल्लंघन करने पर मदिरा जप्तिकरण व दोषियों के खिलाफ किए जाएंगे आपराधिक मामले दर्ज किये जायेंगे|
बता दे कि जिला कार्यालय, संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़न दस्ता एवं जांच दल रखेंगे सभी जिलों की निगरानी।
भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला जारी: तीन दिनों तक मंडल स्तर पर कार्यशाला का आयोजन होगा| बता दे कि जिला स्तर पर पहले ही संचालित कार्यशाला की जा चुकी है
बीजेपी छत्तीसगढ़ इकाई को 50 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है 1 सितंबर से सदस्यता अभियान का शुरुआत होगा जिसमे मिस कॉल, क्यूआर स्कैनर, ऑनलाइन फॉर्म जैसे माध्यमों से सदस्य जोड़े जा सकेंगे | सर्वेप्रथम एक सितंबर को PM मोदी को प्राथमिक सदस्यता दिलाई जाएगी उसके बाद 2 सितंबर को CM साय को प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता दिलाएंगे |
नगर निगम परिक्षेत्र में आज मांस- मटन की बिक्री प्रतिबंध : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में जारी किए गए निर्देश पर यह फैसला लिया गया है| नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने पशुवध गृह एवं मास मटन विक्रय दुकानों पर एक दिवसीय प्रतिबंध लगाया है आदेश उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए है|